27 को रिखणीखाल में चक्काजाम करने की चेतावनी
कुछ दिन पूर्व छ: वर्षीय बालक को गुलदार ने बनाया था निवाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रिखणीखाल ब्लॉक के कोटा गांव में गुलदार द्वारा छह वर्षीय बालक को आंगन से उठाकर हत्या की घटना पर शनिवार को क्षेत्रवासियों और स्थानीय जन प्रतिनिधियों में रोष व्याप्त है। आक्रोशित लोगों ने गुलदार को तीन दिन के भीतर नरभक्षी घोषित नहीं करने पर रिखणीखाल में चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।
क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने शनिवार को रिखणीखाल कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद रावत के नेतृत्व में तहसील का घेराव करते हुए तहसीलदार के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि 19 अगस्त को ग्राम कोटा में 6 वर्षीय बालक के घर के आंगन से उठाने के बाद भी क्षेत्र में गुलदार की धमक बनी हुई है। गुलदार अभी भी क्षेत्र के गांवों में घूमता दिखाई दे रहा है। कहा कि पिछले 1 साल में गुलदार द्वारा मानव पर हमले की क्षेत्र में यह छठी घटना है, जिससे क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल है। ज्ञापन में क्षेत्र वासियों ने तीन दिनों के अंदर गुलदार को नरभक्षी घोषित करने, पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की राशि बढ़ाने, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और सभी मोटर मार्गों और पैदल रास्तों में झाड़ी कटान हेतु बजट जारी करने की मांग की है। ऐसा न होने पर 27 अगस्त को समस्त रिखणीखाल क्षेत्र में चक्का जाम और बंद की चेतावनी भी दी गई है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में प्रमोद सिंह, मनोज सिंह रावत, सुनील ध्यानी, धनबीर सिंह, दिनेश सिंह, संजय सिंह, मनेंद्र सिंह और देवेन्द्र सिंह सहित अन्य स्थानीय ग्रामीण शामिल रहे।