डीडीए समाप्ति का शासनादेश नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी
अल्मोड़ा। पर्वतीय क्षेत्रों से जिला विकास प्राधिकरण समाप्त करने की मांग को धरना-प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने अल्मोड़ा के गांधी पार्क में प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। डीडीए समाप्ति का शासनादेश नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। धरना प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, सचिव दीपांशु पांडे, चंद्रकांता जोशी, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, हेम चंद्र तिवारी, पीसीसी सदस्य हर्ष कनवाल, आनंद सिंह बगड़वाल, प्रताप सिंह सत्याल, ललित मोहन पंत, नवीन चंद्र जोशी, ललित मोहन जोशी, महेश आर्या, रबिन मनोज भंडारी समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे।