कबाड़ियों को चेतावनी, चोरी का सामन खरीदा तो होगी कार्रवाई
वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने ली क्षेत्र में कबाड़ का व्यापार करने वालों की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पुलिस ने क्षेत्र में कबाड़ का व्यापार करने वालों को कोई भी सामान खरीदने से पूर्व उसकी जांच करने की चेतावनी दी है। कहा कि यदि किसी भी कबाड़ी से चारी का सामान बरामद होता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रविवार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला ने कोतवाली में कबाड़ी का व्यापार करने वालों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि शहर को अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस लगातार कार्य कर रही है। ऐसे में कई बार बदमाश चोरी का सामना कबाड़ियों को बेच देते हैं। यदि कोई भी कबाड़ी सामान खरीदता है तो पहले उसके बारे में पूरी जानकारी जुटा लें यही नहीं सामान बेचने वाले से उसके आधार कार्ड की कापी भी अवश्य लें। साथ ही अपनी दुकानों में काम करने वाले श्रमिकों का कोतवाली में सत्यापन करवाएं। कहा कि पुलिस टीम प्रत्येक माह में कबाड़ियों की दुकान व गोदामों में भी छापेमारी करेगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले कबाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।