घायल को मुआवजा न मिलने पर काम ठप करने की चेतावनी
पिथौरागढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग धारचूला-लिपुलेख में गड्ढे भरने के दौरान हुए हादसे में घायल व्यापारी मोहित बत्रा को मुआवजा न दिए जाने से लोगों ने आक्रोश जताया है। उन्होंने कंपनी से घायल व्यापारी को शीघ्र ही मुआवजा देने की मांग की है। ऐसा न होने पर निजी कार्य कर रही कंपनी के कार्य को बंद करने की चेतावनी दी है। बीते दिवस लोनिवि विश्राम गृह में हुई बैठक में व्यापारियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है। व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र थापा के नेतृत्व में लोनिवि के विश्राम गृह में हुई बैठक में व्यापारियों ने सर्वसम्मति से घायल व्यापारी को मुआवजा नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निजी कंपनी से शीघ्र ही मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने बताया कि 22 नवंबर को हाट निवासी कपड़ा व्यापारी स्कूटी से दुकान के लिए निकले थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग में सड़कों में गड्ढे भरने का कार्य में लगी एक मशीन से वह चोटिल हो गए थे। जहां से परिजन उन्हें जिला चिकित्सालय ले गए। वहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया था। दिल्ली के एम्स में इलाज करा रहे घायल व्यापारी के छोटे भाई पारस बत्रा ने बताया कि कंपनी की लापरवाही से उनके भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इधर कोतवाल विजेंद्र शाह ने बताया कि परिजनों ने अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी। यहां अनुवाल समुदाय अध्यक्ष गुमान बिष्ट, बीजेपी नेता रूकुम बिष्ट, कांग्रेस नेता नेत्र कुंवर, रं कल्याण संस्था के अध्यक्ष दीपक सिंह, व्यापार संघ संरक्षक कमल कौशल, पूर्व पालिकाध्यक्ष अशोक नबियाल, ओपी वर्मा, नवीन खर्कवाल, मोहन रौतेला, करन बराल, ओम कापड़ी, दीपेश नेगी, खुशाल धामी, अनिल सिंह मौजूद रहे।