पांच साल से फरार वारंटी को नवाबगंज से पकड़ा
चम्पावत। विभिन्न मामलों में फरार चल रहे वारंटी की गिरफ्तारी का अभियान तेज हो गया है। चल्थी चौकी पुलिस ने नबावगंज, बरेली से पांच साल से फरार चल रहे एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। बीते एक माह में पांच फरार आरोपी दबोचे जा चुके हैं। चम्पावत के कोतवाल पीएस नेगी ने बताया कि न्यायालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में कहारान, नवाबगंज, बरेली से पांच साल से फरार आरोपी महेश चंद्र (60) पुत्र भोलेनाथ को हिरासत में लिया गया है। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2019 में चल्थी चौकी में फौजदारी और एनडीपीएस एक्ट में मामले दर्ज किए गए थे। चल्थी चौकी प्रभारी निर्मल सिंह लटवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बरेली जाकर अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल भुवन लाल और विकास आदि शामिल रहे।