वारंटी को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कलालघाटी चौकी पुलिस ने एक फरार वारंटी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। एसआई बलवंत सिंह ने बताया कि आरोपी गौरव उदयरामपुर गांव का निवासी है। उसके खिलाफ चोरी और इससे जुड़े मामले में वर्ष 2019 में मुकदमा दर्ज हुआ था। तब से वह फरार चल रहा था। शनिवार को उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।