पिथौरागढ़)। एक दर्जन से अधिक मामलों में फरार वारंटी धर्मेश को पुलिस ने डेढ़ साल बाद हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है। पुलिस से बचने के लिए अभियुक्त बार-बार ठिकाने बदल रहा था। लोगों से लाखों रुपये की धोकाधडी, एनआई एक्ट सहित अन्य मामलों में वारंटी को पुलिस ने पकड लिया है। एक दर्जन से अधिक मामलों में वारंटी को पकडने के लिए कोतवाल ललित मोहन जोशी, ऐंचोली के चौकी प्रभारी एसआई कमलेश जोशी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। नगर में लोगों से लाखों रुपये की धोकाधडी,चेक बाउंस सहित अन्य मामलों में वारंटी धर्मेश डेढ़ साल से लगातार फरार चल रहा था। र्मेश ने अपने मोबाइल नंबर भी किसी व्यक्ति को नहीं दिया था। एक अन्य मोबाइल नंबर से मोबाइल का डाटा के इस्तेमाल कर दूसरे नंबर से व्हाट्सप्प कॉलिंग व व्हाट्सएप मैसेज का इस्तेमाल कर लोगों से बात कर रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हल्द्वानी स्थित एक बैंकेट हॉल से गिरफ्तार किया है।