पांच साल से फरार चल रहा वारंटी गिरफ्तार
श्रीनगर गढ़वाल : कोतवाली पुलिस श्रीनगर ने 2017 से फरार चल रहा वारंटी गिरफ्तार किया है। एसएसआई संतोष पैथवाल ने बताया कि वारंटी श्रीनगर निवासी हर्षपति 2017 से फरार चल रहा था। कहा जिसके विरुद्ध न्यायालय से लगातार वारंट जारी किए जा रहे थे। न्यायालय के वाद से बचने के लिए वह हरिद्वार में रह रहा था। जिसे पुलिस टीम ने रोशनाबाद से गिरफ्तार किया है। टीम में एसआई रणवीर रमोला व कांस्टेबल दीपक मेवाड़ शामिल रहे। (एजेंसी)