वसीम रिजवी के खिलाफ मुस्लिम समुदाय में भारी रोष
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के खिलाफ मुस्लिम समुदाय में भारी रोष है। कुरआन-ए-पाक से आयतें हटाने की मांग करने वाले वसीम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर भारत महात्मा गांधी फाउंडेशन ने नाराजगी जताई। डीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष मशरूर कुरैशी, उपाध्यक्ष अथर इलाही, सचिव शुऐब कुरैशी, अख्तर हुसैन, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शिवानी वर्मा, ममता देवी, तनवीर, सिकंदर आदि रहे।