वेबकास्टिंग से देखा लाइव प्रसारण
रुद्रप्रयाग : लोकसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर जनपद के 181 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की गई। वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान का पूरा लाइव प्रसारण जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम एवं राज्य निर्वाचन कंट्रोल में देखा गया। इसके लिए प्रत्येक केन्द्र पर एक-एक कर्मचारी की तैनाती की गई थी। जनपद में कुल 362 मतदेय स्थलों पर लोकसभा चुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के लिए कुल 181 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की गई थी। जिसमें केदारनाथ विस में 86 एवं रुद्रप्रयाग विस में 95 मतदान केन्द्र शामिल हैं। सभी केन्द्रों पर मतदान का पूरा लाइव प्रसारण देखा गया। जिसकी पूरी मानीटरिंग जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम से किया गया। नोडल अधिकारी वेबकास्टिंग/खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट ने बताया कि जनपद की दोनों विधानसभाओं में की जाने वाली वेबकास्टिंग के लिए एक-एक कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। जिसकी मॉनीटरिंग आपदा प्रबंधन कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से की गई। (एजेंसी)