मनोरंजन

हीरामंडी का नया गाना एक बार देख लीजिए जारी, शर्मिन संग इश्क फरमाते दिखे ताहा शाह

Spread the love

संजय लीला भंसाली की ओटीटी डेब्यू सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार, जिसका प्रीमियर इस महीने की शुरुआत में हुआ था, जिसको लोगों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म की कहानी से लेकर एक्टर्स की एक्टिंग और म्यूजिक की दर्शकों ने तारीफ की है। अब इसी बीच शर्मिन सहगल और ताहा शाह के बीच की केमिस्ट्री को प्रदर्शित करने वाला सुखदायक गीत, एक बार देख लिजिये अब आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया गया है।आपको बता दें कि हाल ही में रिलीज़ हुई सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार के निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बार देख लिजिये गीत को रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को संजय लीला भंसाली ने कंपोज किया है और ए एम तुराज ने लिखा है। कल्पना गंधर्व ने रोमांटिक नंबर को अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज दी है।म्यूजिक वीडियो का मुख्य आकर्षण शर्मिन सहगल और ताहा शाह बदुशा के बीच की केमिस्ट्री है। यह गीत उनके पात्रों, ताजदार और आलमजेब के स्नेही क्षणों के लिए एकदम सही पृष्ठभूमि है। वीडियो में शर्मिन अपने वायरल डायलॉग बोलती हुए नजर आ रहीं हैं, ह्यएक बार देख लिजिये, दीवाना बना दीजिये। जलने को है तैय्यर, परवाना बना दीजिये।गीत जारी होने के तुरंत बाद फैंस अपने दमकर लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। उन्होंने गायक के साथ-साथ अभिनेताओं के बीच की केमिस्ट्री की भी सराहना की। एक यूजर ने लिखा, ह्यताज और आलम के साथ यह गाना, आपका दिल चुरा लेता है। इतनी मासूमियत से भरा हुआ, हमें इस तरह का गीत देने के लिए धन्यवाद, मासूम प्यार की खूबसूरती को समझने के लिए आज के समय में बहुत जरूरत है।ह्ण दूसरे यूजर ने लिखा, ह्यसुंदर गीत, गायक की मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज के साथ-साथ ताजदार की मासूम और शुद्ध आंखें + करिश्माई आभा और आलमजेब के सूक्ष्म भावों ने शानदार काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!