नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में गहराया जल संकट
अल्मोड़ा। गर्मी बढ़ने के साथ ही जल संकट भी हर दिन गहराता जा रहा है। जिससे लोग परेशान है। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पेयजल संकट से जुझना पड़ रहा है। आलम यह है, कि बोर्ड परीक्षा के बच्चे भी गांवों में पानी ढोने के बाद पढ़ाई कर पा रहे है। हालांकि विभाग की ओर से टैंकरों से पानी बांटा जा रहा है।
अप्रैल माह में लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। गर्मी बढ़ने के साथ ही लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। लोग प्रातिक स्रोतो से पानी ढोने को मजबूर हैं। जबकि नगर के भी कई मोहल्लों में लोगों को एक दिन तो कही दो दिन बाद पानी मिल रहा है। लेकिन उसमें भी पर्याप्त पानी नहीं मिलने से लोगों की परेशानी बढ़ गई हैं। लोगों ने कहा कि विभाग जरूरत का पानी मुहैया नही करा पा रहा है। दूसरी ओर पानी वितरण का समय भी तय नहीं है। जिस वजह से आए दिन लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इधर विभाग की ओर से लोगों को राहत देने के लिए टैंकर से पानी बांटा जा रहा है। जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता तनुजा मेहता ने बताया कि रविवार को भी टैंकरों से पानी बांटा गया है।