सुखते जल स्रोंतो के चलते गांवों में गहराया जल संकट
बागेश्वर। गर्मी में सूखते जल स्रोतों के चलते ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट गहरा गया है। सड़क किनारे बसे गांवों में जल संस्थान टैंकर से पानी की आपूर्ति कर रहा है। जिससे कुछ हद तक लोगों को राहत मिल रही है, लेकिन सड़क से दूर बसे गांवों के ग्रामीण कोसों दूर से पानी ढोने को मजबूर हैं। अल्मोड़ा जिले के हवालबाग, भैंसियाछाना, लमगड़ा, समेत सल्ट इलाके में इन दिनों पानी का संकट खड़ा हो गया है। पर्याप्त पानी नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान हैं। खासकर घरों में अकेले रहने वाले बुजुर्गों की परेशानी बढ़ गई है। हालांकि जल संस्थान हर दिन टैंकर से जलापूर्ति कर रहा है। इससे कुछ हद तक राहत मिल रही है। रविवार को भी जल संस्थान की ओर से विभिन्न इलाकों में 30 हजार लीटर से अधिक पानी बांटा गया। जल संस्थान ने रविवार को मोतियापाथर, गुरुड़ाबाज, गैंगहट, आरतोला, अड़चाली, लमगड़ा, सन्याड़ी, डीनापानी और होली एंजल में टैंकरों से जलापूर्ति की।
हर दिन लोगों की डिमांड के तहत टैंकरों से पानी बांटा जा रहा है। रविवार को भी जल संकट ग्रस्त इलाकों में टैंकर से जलापूर्ति की गई।
-तनुजा मेहता, अपर सहायक अभियंता जल संस्थान।