रुद्रप्रयाग। जनपद के कई क्षेत्रों में बरसात में भी लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। हैंडपंपों पर पानी के लिए लोग जमा हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि पेयजल लाइनों पर पानी कई बार बंद हो रहा है। इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है जिससे लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। तिलवाड़ा के सुमाड़ी बाजार के ग्रामीण पेयजल संकट के जूझ रहे है। पेयजल लाइनों पर पानी की आपूर्ति न होने से क्षेत्रीय जनता को हैंडपंपों सहारा लेना पड़ रहा है। जिससे ग्रामीणों के साथ ही व्यापारियों को पानी के लिए मुश्किलें उठानी पड़ रही है। भरदार क्षेत्र के सुमाड़ी बाजार में जहां मई जून में पानी का संकटा काफी गहरा जाता है वहीं बरसात में भी लोग पानी के लिए परेशान है। उक्त गांवों में पेयजल की समुचित आपूर्ति नहीं होने के कारण क्षेत्रीय जनता में खासा रोष बना हुआ है। जल जीवन मिशन में हर घर नल योजना से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। वर्तमान में सुमाड़ी बाजार में स्थापित हैंडपंप से ग्रामीण पानी भरने को मजबूर है। जबकि दूसरा हैंडपंप खराब होने से व्यापारियों को पानी को दिक्कतें उठानी पड़ रही है। ग्रामीण बलवीर सिंह, दाताराम, प्रेमलाल, उदयराम का कहना है कि सुमाड़ी बाजार में वैसे तो वर्षभर पानी की समस्या बनी रहती है, किंतु बरसात के समय भी लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है। जिससे हमें हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ रहा है। कहा कि शीघ्र लोगों की समस्या का समाधान किया जाए। इधर, जल संस्थान के ईई अनीस पिल्लई ने बताया कि संबंधित समस्या को लेकर जल्द अधिकारी कार्मिकों को कह दिया जाएगा। शीघ्र समस्या का समाधान किया जाएगा।