हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के भागीरथी बिंदु पर रोजाना जल का प्रवाह रोके जाने से श्मशान घाट से लेकर अन्य सभी घाट जलविहीन हो जाते हैं। इससे श्रद्धालुओं को स्नान के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। साथ ही हजारों मछलियां तड़फ कर मर रही हैं। खड़खड़ी शमशान घाट में अंतिम संस्कार करने के लिए आने वालों लोगों को भी जल न होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देहरादून और हरिद्वार से संस्कार करने आए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गंगा घाटों पर पर्याप्त जल नहीं होने से बुधवार को कई श्रद्धालु निराश वापस लौट गए।