चार दिन से नहीं आया पानी, गर्मी में सूख रहे वार्डवासियों के कंठ
ग्रास्टनगंज में पिछले चार दिन से बनी है पेयजल किल्लत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: ग्रास्टनगंज वार्ड में चार दिन बाद भी पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई है। ऐसे में वार्डवासियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। जबकि, अधिकारियों ने दो दिन पूर्व जल्द समस्या के निराकरण का भी आश्वासन दिया था।
ग्रास्टनगंज क्षेत्र में सिद्धबली के समीप स्थित नलकूप से पेयजल आपूर्ति की जाती है। लेकिन, पिछले चार दिन से नलकूप खराब पड़ा हुआ है। नतीजा वार्डवासियों को सुबह से ही पानी की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। वार्डवासी राजेश थपलियाल ने बताया कि तीन दिन पूर्व जल संस्थान ने वार्डवासियों को समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया था। लेकिन, अब तक समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। भीषण गर्मी के बीच पीने के पानी की व्यवस्था करना भी मुश्किल होता जा रहा है। कहा कि नलकूप पर लगी मोटर काफी पुरानी हो चुकी है। नतीजा मोटर गर्मियों में अधिक लोड नहीं उठा पाती, जिसके कारण वह आए दिन खराब हो जाती है। कहा कि समस्या के निराकरण के लिए जल संस्थान को पुरानी मोटर बदलकर नई मोटर लगवानी चाहिए। वहीं, जल संस्थान के अधिकारियों ने वार्डवासियों को बताया कि मोटर मरम्मत का कार्य चल रहा है। जल्द ही समस्या का निराकरण हो जाएगा।