गौवंश के लिए जलाएं अलाव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
ठंड से गौवंश को बचाने के लिए देवभूमि गौर रक्षा वाहिनी ने सड़क किनारे अलाव जलाने की मांग की है। कहा कि कोटद्वार शहर में कई गौवंश बेसहारा सड़कों पर घूम रहे हैं।
शनिवार को सदस्यों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। कहा कि पिछले कुछ समय से सड़कों पर आवारा गौवंशों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। क्षेत्रवासी अपने गौवंशों को सड़कों पर आवारा छोड़ रहे हैं। कहा कि वर्तमान में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। गत वर्ष ठंड के कारण कई गौवंश की मौत भी हो गई थी। गौवंश की सुरक्षा के लिए नगर निगम व स्थानीय प्रशासन को कोटद्वार व भाबर क्षेत्र में सड़क किनारे अलाव जलाने चाहिए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजाराम रावत, सुशील उनियाल, आशुतोष बहुखंडी, अजर्य ंसह नेगी, जितेंद्र भट्ट, धीरेंद्र रावत, नितिन रावत, अमित रावत आदि मौजूद रहे।