हरिद्वार। जल संस्थान ने पानी की पाइप लाइन के मरम्मत काम के लिए गड्ढे तो खोद दिए, लेकिन गड्ढों को ढका नहीं किया गया है। इससे लोगों को काफी असुविधा उठानी पड़ रही है। ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के गेट के बाहर मुख्य लाइन लीकेज हो रही है। मौके पर बड़ा गड्ढा हादसों को दावत दे रहा है। साथ ही रोड धर्मशाला के पास जल संस्थान के कर्मचारियों ने तीन दिन पहले मरम्मत काम के लिए गड्ढा खोदा था, लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी गड्ढे को बंद नहीं किया गया है। मौके पर मरम्मत काम पूरा नहीं होने से लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। अधिशासी अभियंता विपिन चौहान ने कहा कि पानी की लीकेज को सही कराया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में लीकेज सही करने के निर्देश दिए गए हैं। आगामी दो दिनों में सभी लीकेज सही कर दी जाएगी। गड्ढों की मरम्मत का काम होगा।