चौथे दिन भी चला जल संस्थान का डंडा
बागेश्वर। पानी पीने के बाद बिल जमा नहीं करने वालों के खिलाफ जल संस्थान का अभियान चौथे दिन भी जारी रहा। विभाग 12 हजार रुपये की वसूली की। साथ ही जो बिल जमा नहीं कर रहे उनके कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं। अब तक 52 हजार की वसूली विभाग ने कर ली है। यह अभियान मार्च के महीने भर चलेगा। बुधवार को जल संस्थान के लाइनमैन मंडल खेत, शिवालय, कपकोट बाजार में पहुंचे। यहां अवैध कनेक्शनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान दस कनेक्शन काटे और 12 हजार रुपये की वसूली की। जल संस्थान के एई कैलाश जोशी ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा। अब तक 40 कनेक्शन कट गए हैं और 52 हजार रुपये की वसूली भी विभाग ने कर दी है। होली पर्व पर भी यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो अभी तक बिल जमा नहीं कर पाए हैं वह जल्द कर लें। कटने के बाद दोबारा जोड़ने में भी उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इधर विभाग के कड़े रुख के बाद उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।