चमोली : चमोली जिले में बारिश के बाद गुरुवार को अलकनंदा, मंदाकिनी, नंदाकिनी सहित अन्य नदियों का जल स्तर बढ़ गया है। एहतियातन, पुलिस द्वारा लोगों से नदियों के पास नहीं जाने की अपील की गई है। हालांकि नदियों का जल स्तर डेंजर लेवल तक नहीं पहुंचा है। नदियों का जल स्तर बढ़ने के बाद पुलिस ने लोगों से अपील कर नदियों के पास नहीं जाने और सतर्क रहने की अपील की है। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अलकनंदा नदी का जल स्तर 953.10 मीटर तक पहुंच गया जबकि डेंजर लेवल 957.42 मीटर है। नन्दाकिनी का जलस्तर 868.10 मीटर तक रहा। और पिंडर का जल स्तर 769.85 मीटर रहा। पहाड़ी से मलबा आने के बाद बदरीनाथ हाईवे उमटा और भनेर पानी में कई घंटे तक अवरुद्ध हुआ। उमटा में हाईवे 10 घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा और दोपहर बाद यातायात के लिए सुचारु हो सका। हाईवे पर फंसे यात्रियों को कर्णप्रयाग तहसील प्रशासन ने पानी की बोतलें, कोल्ड ड्रिंक और बिस्कुट आदि के पैकेट बांटे। जिला अधिकारी डाक्टर संदीप तिवारी हाईवे सहित सभी बाधित सड़कों की मॉनिटरिंग करते रहे। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि बंद सड़कों को जल्द ही खोल दिया जाए। बताया कि संवदेनशील इलाकों में जेसीबी तैनात की गईं हैं। (एजेंसी)