नई टिहरी। देवप्रयाग संगम के निकट भागीरथी नदी के बहाव में बहे व्यक्ति को जलपुलिस के जवान ने छलांग लगाकर बचा लिया। व्यक्ति को सीएचसी बागी में भर्ती किया गया। चिकित्सकों ने उनकी जान खतरे से बाहर बताई है। शनिवार दोपहर बदरी केदार धर्मशाला के नीचे भागीरथी नदी घाट पर अचानक अमर सिंह (60) पुत्र मूर्ति सिंह निवासी मोल्टा हिंडोलाखाल नदी की तेज बहाव में आकर बहने लगा। संगम पर तैनात जल पुलिस के कर्मचारी पीयूष चौहान ने व्यक्ति को भागीरथी नदी बहता देख छलांग लगा दी और तैरते हुए अमर सिंह तक पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद जल पुलिस कर्मचारी बेसुध अवस्था में व्यक्ति को नदी से बाहर ला सके। उपचार हेतु सीएचसी बागी में भर्ती करवाया गया,जहां डक्टरों की टीम व्यक्ति के शरीर से पानी बाहर निकालकर उसकी जान बच गई। पुलिस को पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि उसका नाम अमर सिंह है, उसकी भूमि से काटे गये पेड़ों की वजह से वह परेशान है, शांति पाने के लिए वह भागीरथी तट पर आया था, लेकिन अचानक वह नदी की तेज धारा की चपेट में आ गया। पुलिस मामले में दूसरे तरीके से भी जांच करने में लगी है।