मानकानुसार नहीं हो रही पानी की आपूर्ति
चम्पावत। चम्पावत जिले में प्रति व्यक्ति मानक के अनुसार पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मांग और आपूर्ति में भारी अंतर है। यहीं वजह है कि गर्मियों में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल किल्लत बनी रहती है।
जल संस्थान चम्पावत जिले में चम्पावत, लोहाघाट, पाटी और बाराकोट ब्लक के गांवों में 238 पेयजल लाइनों से पानी की आपूर्ति करता है। इसके अलावा चार नगरीय इलाकों चम्पावत, लोहाघाट, टनकपुर और बनबसा में चार पेयजल पेयजल योजनाओं से पानी की सप्लाई की जाती है।
बावजूद इसके जिले की ढाई लाख से अधिक की आबादी को मानकों के अनुसार पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता बिलाल यूनुस ने बताया कि वर्तमान में जिले की अधिकतर ग्रामीण आबादी के लिए प्रतिदिन 6़80 एमएलडी पानी की जरूरत है। इसके सापेक्ष महज 4़10 एमएलडी पानी की आपूर्ति हो पा रही है। जबकि चार शहरी क्षेत्रों में प्रतिदिन 10़90 पानी की जरूरत है। चारों शहरों में वर्तमान में महज 3़60 एमएलडी पानी की ही आपूर्ति हो पा रही है। यहीं वजह है कि गर्मियों में चम्पावत जिले के शहरी और नगरीय इलाकों में पानी की किल्लत बनी रहती है।