चर्खिल में पानी की आपूर्ति शुरू

Spread the love

 

नई टिहरी। ब्लाक थौलधार की ग्रांम पंचायत किरगणी के चर्खिल तोक में आखिर काश्तकारों के आंदोलन के फलस्वरूप पानी पहुंच गया है। सुरिधार पंपिंग योजना से लगातार काश्तकार चर्खिल में पानी की मांग करते आ रहे थे। जिसके लिए ग्रामीणों ने 14 मई को ग्राम कमेटी में पानी का मामला लाया गया। ग्राम कमेटी की ओर से अधिशासी अभियंता जल निगम को सभी ग्रामवासियों के हस्ताक्षर से एक निश्चित समयावधि के भीतर पानी पहुंचाने की मांग करते हुए 30 मई को धरने की चेतावनी दी थी। पानी न मिलने पर ग्राम कमेटी चर्खिल किसान सभा ने बीती 30 मई को धरना भी दिया। धरने में तय किया गया कि 5 जून से 12 जून तक गांव में क्रमिक धरना और इसके बाद 15 जून को चम्बा जल निगम के कार्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
जल निगम चम्बा ने हरकत में आकर टोंटी विहीन पाइपों पर टोंटी लगाते हुए पानी की आपूर्ति शुरू की है। जिससे चर्खिल क्षेत्र के लोगों ने राहत महसूस की है। किसान सभा के भगवान सिंह राणा, प्रकाश कौशल, सुखदेव, सुशीला, सुंदरी, बिंदी आदि ने कहा कि पानी के लिए भी उन्हे आंदोलन करना पड़ा। जो विभाग की लापहवाही को दर्शाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *