वाटर टैंक क्षतिग्रस्त, पानी को भटक रहे ग्रामीण
पोखरी क्षेत्र में पेयजल लाइन व वाटर टैंक पड़ा है क्षतिग्रस्त
समस्या के समाधान को ग्रामीणों ने भेजा डीएम को पत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/सतपुली । विगत दिनों 18 और 19 अक्टूबर को हुई भारी बारिश के कारण ग्राम पोखरी में पेयजल लाइन व टैंक का पुस्ता छतिग्रस्त हो गया था। ऐसे में ग्रामीणों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
ग्राम प्रधान पोखरी प्रदीप चंद्र ने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत राजखिल के तहसील सतपुली के ग्राम पोखरी में दो पाइप लाइनों के पूर्णता क्षतिग्रस्त होने व टैंक पुस्ता क्षतिग्रस्त होने के कारण गांव में पेयजल की समस्या की भारी समस्या हो रही है जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का पूरा दिन केवल पानी की तलाश में ही बीत रहा है। सबसे अधिक परेशानी मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था करने में हो रही है। कह कि ग्रामीणों के हितों को देखते हुए जल्द समस्या का समाधान किया जाना चाहिए। उन्होंने पेयजल लाइन व टैंक मरम्मत की मांग की है।