बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव
विकासनगर। विकासनगर में बुधवार को बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव हो गया। इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं उपजिला चिकित्सालय परिसर में जलभराव होने से मरीजों और तीमारदारों को भी काफी असुविधा उठानी पड़ी। सुबह से हो रही झमाझम बारिश से उपजिला चिकित्सालय परिसर में पानी भर गया, जिससे ओपीडी में आए मरीजों को तो परेशानी झेलनी ही पड़ी, इंडोर वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों का भी वार्ड से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। वार्ड में भर्ती एक मरीज के तीमारदार तरसेब सिंह चौहान ने बताया कि डॉक्टर ने बाहर से दवाई लाने को कहा तो मुख्य गेट के सामने तीन फीट तक भरे पानी से होकर गुजरना पड़ा। अस्पताल परिसर में जलभराव होने से गर्भवती महिलाओं को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जलभराव से परेशानी सिर्फ अस्पताल आने वाले मरीजों को ही नहीं झेलनी पड़ी बल्कि अपनी नगदी फसलों को लेकर मंडी पहुंचे किसानों को भी मुश्किलों से रूबरू होना पड़ा। कृषि उत्पादन मंडी परिषद के मुख्य परिसर में कीचड़ और पानी भरने से किसानों को वाहनों से नगदी फसलें उतारने के लिए भी जगह नहीं मिली। मंडी के व्यापारी पंकज खुकसाल ने बताया कि जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से हल्की बारिश हल्की बारिश होने पर भी परिसर में कीचड़ भर जाता है। नालियों का गंदा पानी भी परिसर में ही बहता है, जिससे नगदी फसलें बर्बाद हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि कोतवाली रोड का पानी भी मंडी परिसर में ही आता है। किसान भूपाल सिंह, मनवर सिंह, चंद्रादत्त जोशी ने कहा कि कीचड़ से टमाटर की कई क्रेट बर्बाद हो गई।