विकासनगर। बारिश के चलते पछुवादून क्षेत्र में ठंड में इजाफा होने के साथ ही जगह-जगह जलभराव हुआ, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ी। विकासनगर और सेलाकुई में आधा दर्जन से अधिक सड़कें पानी से लबालब भर गईं। पछवादून में जल निकासी की समस्या दशकों पुरानी है। विकासनगर, हरबर्टपुर समेत सेलाकुई में भी जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने पर हल्की बारिश में भी यहां जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है। स्थानीय बाशिंदे कई बार जल निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। गुरुवार रात से हो रही बारिश के कारण विकासनगर नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सिनेमा गली, पंजाबी कॉलोनी, कॉलेज रोड, विद्यापीठ मार्ग, मुस्लिम बस्ती, सैयद रोड में जल भराव हो गया, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जबकि, सेलाकुई में निगम रोड, हरिपुर रोड, जमनपुर चौक, मिलन चौक समेत सिडकुल की कई सड़कें पानी से लबालब भरी नजर आईं। इसके साथ ही सेलाकुई मुख्य बाजार में एनएच पर भी जलभराव होने से यातायात प्रभावित हुआ।