रुड़की()। गंगा और सोलानी नदी के पानी ने रविवार को लक्सर क्षेत्र में लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी। इससे देहात में दर्जनों संपर्क मार्गों पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया, जिसके चलते करीब 20 गांवों की आवाजाही प्रभावित रही। इसके अलावा लक्सर और खानपुर में लगभग 15 हजार हेक्टेअर फसलें भी पानी में डूबी हुई हैं। तीन दिन पहले टिहरी डैम से छोड़े गए अतिरिक्त पानी की वजह से लक्सर और खानपुर में हालात खराब हैं। किसान सुरेश शर्मा, भंवर सिंह, सतीश चौधरी ने बताया कि जुलाई, अगस्त में भी किसानों को 20-25 दिन आपदा का सामना करना पड़ा था। अब एक सप्ताह से हालात सामान्य हुए थे। लेकिन शुक्रवार रात से गंगा, सोलानी और पथरी नदी का पानी फिर बढ़ रहा है। इसकी वजह से क्षेत्र के कुआंखेड़ा, मथाना, मौहम्मदपुर, ढाढेकी, धर्मुपुर, सहीपुर, सिकंदरपुर, रोहालकी, कर्णपुर, अब्दुल रहीमपुर, हस्तमौली, याहियापुर, आलमपुरा, तुगलपुर, माड़ाबेला, चंद्रपुरी खुर्द, चंद्रपुरी बांगर, दल्लावाला, शेरपुर बेला, नाईवाला, जोगावाला, दाबकी खेड़ा आदि गांवों के संपर्क मार्ग पर शुक्रवार रात से ढाई-तीन फीट पानी भरा हुआ है।