विकासनगर। पछुवादून में हो रही बारिश से जलभराव की समस्या बढ़ गई है, हालांकि बारिश लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात भी दिला रही है। रविवार दोपहर बाद हुई बारिश से औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जल भराव हो गया, जिससे यातायात भी प्रभावित रहा। राजधानी देहरादून से सटी औद्योगिक नगरी सेलाकुई नवगठित नगर पंचायत है। देहरादून शहर से नजदीकी होने के कारण बसागत के लिए यह लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। नगर पंचायत के गठन के बाद लोगों को इस औद्योगिक नगरी की दशा सुधरने की उम्मीद जगी थी, लेकिन अभी तक व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं नहीं आया है। रविवार को हुई बारिश से पूरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जल भराव हो गया, जिससे करीब आधा घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। स्थानीय व्यापारी चैतन्य अनिल गौड़, विजयपाल बर्त्वाल, मोहन सिंह, पंकज गौड़ ने कहा कि सरकार शहरों को संवारकर उन्हें स्मार्ट सिटी में तब्दील करने की बड़ी-बड़ी बातें कर रही है। नए शहरों को बसाने की कवायद की जा रही है, लेकिन बारिश के दौरान सरकार के दावों की पोल खुल जाती है, जब बरसात में शहर रहने के काबिल नहीं दिखते। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर पूरे देहरादून जिले में व्यवस्थाओं में सुधार के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक जल निकासी की व्यवस्था भी नहीं हो पाई है। बताया कि रविवार को हुई बारिश से प्रगति विहार, निगम रोड, बांयाखाला समेत कई बस्तियों में सड़क का पानी लोगों के घरों में घुस गया। इन जगहों पर जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे हल्की बारिश में भी जल भराव हो जाता है। जल भराव के कारण हाल ही में बनी सड़क क्षतिग्रस्त होने लगी है। उधर, अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने बताया कि जल निकासी के कार्यों के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।