कोटद्वार में रास्ता कैफे कोविड कफ्र्यू में रोज 1000 राहगीरों, एंबुलेंस स्टाफ, मरीजों व तीमारदारों को करा रहा फ्री भोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के खौफ से जहां लोग घरों में कैद है। वहीं कोटद्वार बेस हॉस्पिटल के बाहर आमसौड़ स्थित रास्ता कैफे रेस्टोरेंट के युवा संचालक फूड वेन लगातार जरूरतमंद लोगों, राहगीरों, मरीजों और उनके तीमारदारों को नि:शुल्क भोजन, पानी, फल, बंद और ब्रेड वितरित कर रहे है। इसके अलावा प्रतिदिन 80 से 120 पेटी पानी की बांट रहे है। अभी तक वह करीब 27000 जरूरतमंद लोगों, मरीजों और उनके तीमारदारों को खाना खिला चुके है। इस दौरान कोविड गाइड का सख्ती से पालन किया जा रहा है। रास्ता कैफे रेस्टोरेंट की ओर से लोगों के हाथ धोने के लिए भी अस्पताल के बाहर व्यवस्था की गई है।
शासन-प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में 31 मई तक कोविड कफ्र्यू लगाया गया है। कोविड कफ्र्यू के कारण होटल और ढाबे बंद है। ऐसे में राजकीय बेस अस्पताल में मरीजों के साथ रहने वाले तीमारदारों और जरूरतमंद लोगों को खाने और पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा था। ऐसे लोगों की मदद के लिए कोटद्वार दुगड्डा नेशनल हाईवे पर आमसौड़ स्थित रास्ता कैफे रेस्टोरेंट के संचालक जतिन नेगी आगे आये। वह 1 मई से लोगों को नि:शुल्क भोजन, पानी, फल, बंद और ब्रेड वितरित कर रहे है। रास्ता कैफे रेस्टोरेंट के संचालक जतिन नेगी ने बताया कि 1 मई से वह बेस अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों, तीमारदारों, राहगीरों, और जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क भोजन, पानी, फल, बंद और ब्रेड उपलब्ध करा रहे है। प्रतिदिन 1000 ऐसे लोगों को वह उक्त चीजें उपलब्ध करा रहे है। मूंग की दाल की खिचड़ी सुबह 10 से रात 10 बजे तक मरीजों के लिए उपलब्ध रहती है। इसके अलावा फल, बंद, ब्रेड बिस्किट, पानी की बोतल भी ऐसे लोगों को प्रतिदिन वितरित की जा रही है। भोजन कराने में एंबुलेंस के स्टाफ को प्राथमिकता दी जा रही है। जतिन ने बताया कि बेस अस्पताल में पीने के पानी की टंकी बनी हुई है, इस टंकी से सभी लोग पानी पी रहे थे, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ था। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पानी की बोतलें वितरित की जा रही है। जतिन ने बताया कि इस कार्य में स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिल रहा है। जतिन की टीम में महेश कोटनाला, मंजीत राणा, सुशील खर्कवाल, प्रियांशु रौतेला, दीपक भंडारी आदि शामिल है।