जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : युवाओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करने के लिए राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान विशेषज्ञों ने युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के तरीके बताए।
उत्तराखंड सरकार व भारतीय उद्यमिता विकास संस्था अहमदाबाद के सहयोग से विद्यालय में 12 दिवसीय उद्यमिता योजना के तहत कार्यशाला आयोजित की गई। उद्यमिता विकास योजना के नोडल अधिकारी डा. श्रवण कुमार ने कहा कि पलायन को रोकने के लिए उत्तराखंड में स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है। कार्यशाला में युवाओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कहा कि वर्तमान में सब्सिडी का लाभ लेकर युवा होम स्टे सहित कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का बेहतर लाभ उठा सकते हैं। प्राचार्य डा.विमल कुकरेती ने विद्याथियों से कार्यशाला में मिलने वाली योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की अपील की। अहमदाबाद से मास्टर ट्रेनर खुशी नायक ने युवाओं से बाजार की स्थिति को जान स्वरोजगार अपनाने की अपील की। इस मौके पर डा. योगिता, डा. हेमंत जोशी, डा. प्रवीण कुमार डोभाल, डा. सुनील कुमार, डा. ऋतु टम्टा, डा. धनंजय त्रिपाठी, डा. भरतपाल सिंह, डा. रणजीत कुमार, प्रदीप सिंह, हरीश चंद्र, अतुल बलूनी, शिवरतन सिंह, प्रीतम सिंह, धीरज चमोली, गजेन्द्र सिंह, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।