जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अग्निशमन विभाग की ओर से राजकीय बेस चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को आग से बचाव के गुर सिखाए गए। इस दौरान अधिकारियों ने अस्पताल में लगे अग्निशमन उपकरणों की भी जांच की।
अग्निशमन अधिकारी रमेश चंद्र गौतम के नेतृत्व में टीम ने अस्पताल में पहुंचकर अभियान चलाया। टीम ने मॉकड्रिल के माध्यम से आग लगने के कारण व उस पर काबू पाने के तरीके बताए। कहा कि आग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का जागरूक होना आवश्यक है। हमें अग्निशम उपकरणों के प्रयोग की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। कहा कि कहीं भी आग की घटना होने पर उसकी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दें। उन्होंने जानकारी अधिक से अधिक जनों तक पहुंचाने की भी अपील की। कहा कि जागरूकता ही आग से बचाव का प्रथम उपकरण है।