योग से निरोग रहने के बताए तरीके
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: विक्टोरिया क्रांस गबर सिंह कैम्प में आयोजित शिविरि में कैडेट्स को योग से निरोग रहने के तरीके बताए गए। इस दौरान कैडेट्स से अपने जीवन में योग को अपनाने का भी संकल्प लिया। ं
कैम्प में 31 उत्तराखण्ड बटालियन एएनसीसी हरिद्वार, रूड़की ग्रुप का 10 दिवसीय एनसीसी शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें, रविवार को भारत स्वाभिमान न्यास पंतजलि कोटद्वार के सहयोग से प्राणायाम एवं पावर योगा किया गया। पतंजलि न्यास की ओर से कैडेट्स को योग के महत्व के बारे में बताया गया। कैम्प कमांडेण्ट कर्नल पीएस सिकरवार ने भी संबोधित किया। कहा कि कैंप में कैडिट्स विभिन्न प्रतियोगिताओं मे प्रतिभाग कर रहे है। जैसे एडवांस फायरिंग कोर्स, ड्राईईग एवं पेंटिंग, लेख प्रतियोगिता, कविता पाठ आदि शामिल है। इस मौके पर कमाडेंट कर्नल डीबी राना, सूबेदार मेजर एसबी गुरूंग,जेसीओ सूबेदार आरबी गुरूंग, एसएओ संतोष कुमार भट्ट, पीएस शशिकान्त धीमान, ले0 रमा भट्ट, ले0 पंकज कुमार, ले0 आलोक कंडवाल, द्वितीय अफसर विनोद कुमार शर्मा, तृतीय अफसर राजेश कुमार शर्मा, तृतीय अफसर आशा सिह एवं कविता बिष्ट आदि मौजूद रहे।