मौसम बदला, केदारनाथ में हल्की बर्फबारी
रुद्रप्रयाग(सं)। जनपद के सभी क्षेत्रों में शनिवार को मौसम अचानक बदल गया और केदारनाथ में हल्की बर्फबारी हुई। जबकि निचले इलाकों में आसमान में बादल छाए रहे, साथ ही हल्की हवाएं भी चलती रही। हालांकि लोग जंगलों की आग बुझाने और पानी के संकट को देखते हुए बारिश का इंतजार कर रहे हैं। शनिवार को मुख्यालय सहित जनपद के सभी कस्बों में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं ताकि पानी के संकट से राहत मिल सके। साथ ही जंगलों में लगी रही आग से भी छुटकारा मिल सके किंतु दोपहर तक मौसम बदला ही रहा।