मौसम पूर्वानुमान: उत्तराखंड में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, अलर्ट जारी
देहरादून।3 और 4 सितंबर को मौसम विभाग ने प्रदेश में ओलावृष्टि और भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं, आज पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान है। जबकि नैनीताल, उधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश की आशंका बनी हुई है। वहीं, देहरादून के इक्का-दुक्का जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है। शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश में बारिश का दौर थोड़ा कम हो जाएगा। जबकि मैदानी क्षेत्रों में हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिल सकता है। 4 सितंबर से प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक 3, 4 और 5 तारीख को प्रदेश में ओलावृष्टि की आशंका जताई है।
3 सितंबर को देहरादून और नैनीताल जिले में ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र के मुताबिक 6 सितंबर से 8 सितंबर तक बारिश की एक्टिविटी कम हो जाएगी, लेकिन 9 सितंबर से फिर प्रदेश में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।