उच्च हिमालयी खेती पर मौसम की मार
पिथौरागढ़। नगर के अटल उत्ष्ठ जीआईसी के बच्चें पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आए हैं। विद्यालय में हरेला सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स व यूर्सक विज्ञान चेतना केंद्र ने माल्टा, नारंगी, नींबू, अनार, गुलाब आदि फल और फूलों के पौधों का रोपण किया। यहां जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक हवलदार प्रसाद, प्रभारी प्रधानाचार्य दयाष्ण बेरी, दयाकिशन भट्ट, तुलसी भट्ट, विनोद प्रसाद, विक्रम सिंह द्गिारी मौजूद रहे।