वेब सीरीज जो हुकुम मेरे आका में नजर आएंगी समीक्षा भटनागर
मुंबई। 2017 की कॉमेडी धारावाहिक पोस्टर बॉयज में नजर आने वाली अभिनेत्री समीक्षा भटनागर वेब सीरीज जो हुकुम मेरे आका में वापसी करने के लिए तैयार हैं। इस शो में अभिनेता-हास्य कलाकार कृष्णा अभिषेक भी हैं।
उन्होंने कहा, शूट शुरू हो चुका है। यह बिल्कुल दिमाग उड़ाने वाला और प्रफुल्लित करने वाला है। हमें बोर्ड पर एक शानदार टीम मिल गई है और हम सभी इसे बेहतर बनाने के लिए तैयार हैं।
इस सीरीज ने समीक्षा को अपने पोस्टर बॉयज के निर्देशक श्रेयस तलपड़े के साथ फिर से जोड़ा। जो जो हुकुम मेरे आका में उनके सह-कलाकार भी हैं।
सीरीज का निर्देशन राजीव रुहिया ने किया है।