चम्पावत। डिग्री कॉलेज अमोड़ी में अर्थशास्त्र विभाग ने वेबिनार का आयोजन किया। इस दौरान 2047 का विकसित भारत युवाओं को सक्षम बनाने में एआई के योगदान विषय पर चर्चा की गई। अमोड़ी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अजिता दीक्षित ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वक्ताओं ने युवाओं को सशक्त बनाने में एआई की भूमिका की जानकारी दी। कहा कि एआई से स्वास्थ्य सेवा, वित्त, खुदरा, मानव संसाधन प्रबंधन, और शिक्षा क्षेत्रों में बदलाव आ रहा है। वेबिनार में उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अंजू अग्रवाल, यूओयू के कुलसचिव डॉ.खेमराज भट्ट, उच्च शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ. दीपक कुमार पांडे, एसएसजे परिसर के डॉ. हरीश जोशी, पाटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राकेश पांडे, डिग्री कॉलेज विद्याणी, पौड़ी के प्राचार्य डॉ. योगेश शर्मा, डॉ. नमिता मिश्रा, खटीमा के डॉ. विवेक कुमार सक्सेना ने विचार रखे। अर्थशास्त्री डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता और डॉ. सुशीला आर्या के समंवय में कार्यक्रम हुआ।