शादी का सीजन खुला, बाजारों में लौटी रौनक
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। शारदीय नवरात्र के साथ ही शादी-विवाह का सीजन खुलने से बाजारों में रौनक लौट आई है। सभी तरह की दुकानों में ग्राहकों द्वारा खूब खरीदारी की जा रही है। वहीं व्यापारियों का कहना है कि अब बाजार में कारोबार का सीजन आ गया है, जिससे व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। बीते कई समय से बाजारों में अपेक्षा के अनुसार काम नहीं चल रहा था। वहीं नवरात्र शुरू होने पर भी मंदिरों के साथ ही नगर और गांवों में लोगों में उत्साह है। अक्तूबर शुरू होते ही जहां आम लोगों को शादी-विवाह के साथ ही नवरात्र को लेकर उत्साह रहता है। वहीं व्यापारी इस महीने से अच्टे व्यापार होने की उम्मीद लगाते हैं। श्राद्घ पक्ष समाप्त होते ही लोग नवरात्र एवं शादी-विवाह की तैयारियों में जुट गए हैं। नवरात्र के पहले दिन जहां देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ जमा रही, और बड़ी संख्या में लोगों ने मां के दर्शन कर खुश शांति की प्रार्थना की, वहीं बाजारों में शादी-विवाह को लेकर लोग जमकर खरीददारी करते देखे गए। व्यापारी दीवान सिंह, विक्रांत खन्ना, सुरेंद्र कप्रवान, महावीर भट्ट, मनमोहन शुक्ला, महेंद्र सिंह, बीएस राणा, शिशुपाल सिंह, चन्द्रमोहन गुंसाई, जितार जगवाण, विपिन वर्मा, राकेश वर्मा आदि ने कहा कि नवरात्र के साथ ही शादी-विवाह का सीजन शुरू होने से व्यापारियों को अच्टे कारोबार की उम्मीद है। बाजारों में रौनक लौट आई है। आगे अब त्यौहार का सीजन है।