विकेंड पर अवकाश के चलते रहे अधिकांश एटीएम खाली
चम्पावत। जिला मुख्यालय के एटीएम से रुपये नहीं निकलने से लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ा। एसबीआई के मुख्य एटीएम समेत अन्य बैंकों के एटीएम में धनराशि खत्म हो गई। दो दिन के अवकाश के चलते रकम एटीएम में नहीं डाली जा सकी। रविवार को जिला मुख्यालय के खड़ी बाजार एसबीआई, गोरलचौड़ व जीआईसी रोड स्थित एसबीआई के एटीएम, यूको, और यूनियन बैंक के एटीएम में धनराशि नहीं थी। पंकज साह, सुनील कार्की, अशोक सिंह, विवेक गहतोड़ी आदि ने बताया कि उन्हें धनराशि निकालने के लिए कई एटीएम के चक्कर लगाने पड़े। दूसरे शनिवार और रविवार के अवकाश के चलते एटीएम में धनराशि नहीं डाली जा सकी। उधर एलबीओ एसी जोशी ने बताया कि बैंको को हर दिन एटीएम में धनराशि डालने के निर्देश दिए गए हैं।