जैविक उत्पादों से सजा साप्ताहिक हाट बाजार
चम्पावत। स्थानीय षकों की ओर से महिला स्वंय सहायता समूहों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने को प्रत्येक रविवार हाट आजार लग रही है। जहां लोगों को कम दामों में जैविक उत्पाद खरीद रहे हैं। चम्पावत बस स्टैंड में षक हट बाजार में सब्जी व अन्य उत्पाद खरीदने को पहुंचे। इस दौरान लोगों ने फल, सब्जियों, शहद, मक्का, दालों, समेत कई अन्य जैविक उत्पादों की खदीदारी की। साप्ताहिक बाजार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, पूर्णागिरी स्वंय सहायता समूह, गोल्ज्यू किसान उत्पादक संघ समिति, वेसजुला आजीविका स्वायत्त समिति, महिमा स्वंय सहायता समूह, आदि के सदस्य रहे। इसके अलावा लोहाघाट में भी हाट बाजार से लोगों ने जमकर खरीददारी की। हालांकि कई लोग दामों में उछाल की शिकायत एक दूसरे से करते दिखे।