सप्ताहभर बाद भी चंडाक मार्ग से मलबा नहीं हटाने पर युकां का लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन
पिथौरागढ़। यूथ कांग्रेस ने चंडाक मार्ग में एक सप्ताह से मलबा नहीं हटाने पर लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा एक सप्ताह पूर्व सड़क पर मलबा आ गया था, जिसे आज तक नहीं हटाया गया है। जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। उन्होंने शीघ्र बंद सड़क नहीं खोलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। शुक्रवार को युकां कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। युकां जिलाध्यक्ष ऋषेन्द्र महर ने कहा एक सप्ताह पहले चंडाक मार्ग में मलबा आ गया था। लोनिवि कार्यालय से महज 3 किमी दूरी पर ही गिरे मलबे को नहीं हटा पा रहा है। उन्होंने कहा सड़क पर मलबा हटाने को दो मजदूरों को लगाया गया है । कार्यकर्ताओं ने कहा सड़क पर मलबा आने से चंडाक,मोस्टामानो,छेडा सहित अन्य स्थानों को जाने वाले लोगों व पर्यटकों को परेशानी हो रही है। उन्होंने चार दिनों के भीतर पूरा मलबा नहीं हटाने पर लोनिवि में धरना देने की चेतावनी दी है। यहां करन सिंह, शुभम बिष्ट, भगवान सिंह, दानू कन्याल, कविराज सिंह, हिमांशु गुरुरानी, शिवम पंत, सागर कुमार, जितेंद्र कुमार, हिमांशु कुंवर, उमेश पुनेड़ा, संदीप चंद आदि मौजूद रहे ।