कालेज के शैक्षणिक नियमों और प्लेसमेंट की दी जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इंस्टीट्यूट ऑफ हास्पीटेलिटी, मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) कॉलेज की ओर से संस्थान के विभिन्न कोर्सों में इस वर्ष प्रवेश लेने वाले नवीन छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उन्हें कॉलेज की शिक्षा व्यवस्थाओं और नियमों की जानकारी दी गई।
बलभद्रपुर बीईएल रोड स्थित कॉलेज परिसर में सुबह पहले सभी छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर और कॉलेज का प्रोस्पेक्टस देकर स्वागत किया गया। इसके बाद कालेज के सभागार में आयोजित समारोह का प्राचार्य डॉ. अश्वनी शर्मा सहित सभी विभाध्यक्षों ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इसके बाद छात्रों को गढ़वाल राइफल्स के संस्थापक लॉट सुबेदार बलभद्र सिंह नेगी की बायोग्राफी मूवी दिखाई गई। काउंसलर सोनिया बिष्ट ने कॉलेज में संचालित एमबीए, एमसीए, बीबीए, बीसीए, बीएससी आईटी, बीएचएम और सीएचएम और कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. अश्वनी शर्मा ने कॉलेज के नियम कानूनों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले 19 वर्षों से आईएचएमएस कॉलेज सफलता पूर्वक संचालित हो रहा है। इस कालेज से शिक्षा लेकर निकले सैकड़ों छात्र देश और विदेश में अव्वल श्रेणी के विभिन्न संस्थानों में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज को बेहतर शिक्षा के लिए संचालित किया जाता है, यहां पर किसी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से पाबंदी है। प्लेसमेंट हेड रोबिन त्यागी ने छात्र-छात्राओं को कॉलेज में होने वाले प्लेसमेंट और कॉलेज से अनुबंधित कंपनियों की विस्तृत जानकारी दी। अगले दिनों में छात्र-छात्राओं में मैत्री पूर्ण माहौल बनाने के लिए इनडोर और आउटडोर खेलों का संचालन किया गया, जिसमें नवीन छात्र-छात्राओं ने रुचि पूर्वक प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल, एडमिशन इंचार्ज विजय पंत, आईक्यूएससी इंचार्ज प्रवीन त्रिपाठी, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष सुरेंद्र जगवान, कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष अनुराग सेमवाल, होटल मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष वीरेंद्र आर्य सहित सभी प्राध्यापक और कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा परिधि बिष्ट और वैदेही डोगरा ने किया।