हाईकोर्ट की बैंच ऋषिकेश लाने का किया स्वागत
नई टिहरी : जनपद के अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट की बेंच ऋषिकेश में बनाने का स्वागत किया। मंगलवार को नई टिहरी के अधिक्ताओं ने कहा कि उच्च न्यायालय नैनीताल ने सरकार की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए मौखिक आदेश से हाईकोर्ट की बेंच ऋषिकेश (आईडीपीएल) में स्थापित किए जाने का जो आदेश दिया। उसका टिहरी सहित पूरे गढ़वाल में जोरदार स्वागत हुआ है। न्यायालय का यह मौखिक आदेश वादकारियों के हितों की रक्षा करता है, इससे सुलभ व त्वरित न्याय मिल पायेगा, जिससे वादकारियों और न्यायालय के महत्वपूर्ण समय की बचत होगी साथ ही सरकार पर कोई अतरिक्त व्यय भार भी नहीं बढ़ेगा। (एजेंसी)