चौरास में सीएम का किया भव्य स्वागत
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। चौरास पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी की अगुवाई में महिला मोर्चा, युवा मोर्चा व भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम को पुष्प गुच्छ व माला पहनाई। इस मौके पर विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि चौरास में पहली बार कोई मुख्यमंत्री पहुंचा है। जिस पर पूरे चौरास क्षेत्र की जनता सीएम का आभार प्रकट करती है। उन्होंने कहा कि 37 करोड़ की मढ़ी-चौरास पेयजल योजना के लिए उन्होंने बड़ा संघर्ष किया है। जिसमें सीएम ने उन्हें पूरा सहयोग दिया। उन्होंने इस महत्वाकांक्षी योजना को स्वीकृत करने व इसका शिलान्यास करने पर सीएम का आभार भी प्रकट किया।