पुजार गांव पहुंचने पर एसएसपी तृप्ति भट्ट का ढोल-दमाऊ से जोरदार स्वागत
नई टिहरी। एसएसपी टिहरी का दायित्व सभालने के बाद पहली बार अपनी ससुराल पुजार गांव पहुंचने पर आईपीएस तृप्ति भट्ट का ग्रामीणों ने ने ढोल-दमाऊ से जोरदार स्वागत किया। एसएसपी सिद्धपीठ चंद्रवदनी के पुजारियों के निवास पुजार गांव में आयोजित नागराजा मंदिर पूजन कार्यक्रम में भाग लेने गांव पहुंची थी।
एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट के पति आयकर उपायुक्त भारतीय राजस्व सेवा रितेश भट्ट पुजार गांव निवासी हैं। रितेश के पिता वीरेंद्र भट्ट लोनिवि से सेवा निवृत्त इंजीनियर व मां आनंदी देवी गृहणी हैं। टिहरी एसएसपी का पद भार ग्रहण करने के बाद पहली बार अपनी ससुराल आने पर तृप्ति भट्ट को लेकर गांव और क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह दिखा। ग्राम देवता नागराजा मंदिर समिति की ओर से एसएसपी को शॉल ,प्रतीक चिह्न और अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। गांव की महिलाओं ने बहू के तौर पर एसएसपी का स्वागत करते मंदिर की कलाकृति भेंट की। शैलेश मटियानी पुरस्कार सम्मानित शिक्षाविद डॉ. सुरेंद्र दत्त सेमल्टी ने बताया कि 2013 बैच की आईपीएस तृप्ति भट्ट का पुजार गांव की बहू होना पूरे देवप्रयाग क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। कहा कि भारत की टॉप 50 आईपीएस में शामिल तृप्ति भट्ट खेल, साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी हैं। नागराजा मंदिर समिति अध्यक्ष ऋषिराम भट्ट ,सचिव चंडीप्रसाद बडोनी सहित हिमालय नाद पर्वतीय वाद्य बैंड सस्थापक सोहनलाल ने एसएसपी का देव स्तुतियों व जागर से स्वागत किया। एसएसपी ने पुजार गांव में आयोजित नागराजा पूजन व अखण्ड रामायण पाठ में पहली बार भाग लेना अपना विशेष बताया। उन्होंने क्षेत्र के विकास व सुधारात्मक कार्यो में पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया। उन्होंने ससुराल के सभी बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद भी लिया। मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष नलिन भट्ट, ग्राम प्रधान अरविंद जियाड़ा ,पर्यावरणविद बेलेश्वर झल्डियाल,ज्येष्ठ प्रमुख विजयपाल पंवार, डीपी भट्ट,बीना भट्ट,कृष्णा भट्ट,सुखदेव, शिव प्रसाद भट्ट, महावीर प्रसाद, सत्य प्रसाद सेमल्टी, दिनेश चन्द्र भट्ट, आनंद भट्ट आदि मौजूद थे।