जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ताओं की सीधी भर्ती में स्क्रीनिंग परीक्षा को समाप्त करने का बीएड प्रशिक्षित युवा संघ ने स्वागत किया है। कहा कि इससे विषय के जानकार युवाओं को लाभ मिलेगा।
संगठन के प्रवक्ता अरविंद दुदपुड़ी ने कहा कि इस निर्णय से विषय के विशेषज्ञों को लाभ मिलेगा। कहा कि इस कार्य के लिए राज्य युवा कल्याण परिषद के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र जुगरान भी लगातार प्रयास में जुटे हुए थे। इसका सबसे अधिक लाभ बीएड प्रशिक्षितों को मिलेगा, जो लंबे समय से नौकरी का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रवक्ता भर्ती परीक्षा की परीक्षा तिथि बढ़ाने की भी मांग की। कहा कि इससे अभ्यर्थियों को तैयारी का मौका मिलेगा।