पर्यावरण बचाव तथा रक्तदान का संदेश लेकर आये साइकिल यात्रा का स्वागत 

Spread the love

रुद्रपुर। पर्यावरण बचाओ तथा रक्तदान को लेकर अनेकों महिम चल रही है। इसी कड़ी में एक और मुहिम प्रसेनजीत दास जिन्हें जोजो कुमार के नाम से भी जाना जाता है वह अपने मिशन साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ और गो ग्रीन को साइकलिंग तथा साल में कम से कम दो बार रक्तदान को लेकर पूरे देश में भ्रमण करते हुए आम जनमानस को रक्तदान एवं पर्यावरण बचाने का संदेश देते 11 सितंबर को 53 दिन मे 2996ाउ का सफर करके रुद्रपुर पहुंचे और रुद्रपुर पहुंचने तक की यात्रा के दौरान हेल्प टू अदर्सु सोसाइटी के अध्यक्ष जगजीत सिंह गोल्डी जी से लगातार संपर्क रहा, जिनके माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष युवा पंजाबी महासभा के अध्यक्ष भारत भूषण चुग प्रसेनजीत जोजो का भव्य स्वागत किया गया जिस दौरान समाजसेवी सरदार दिलजीत सिंह, नवनीत शर्मा, अंकित मुरादिया, सरदार जसप्रीत सिंह अरविंद कन्नौजिया अंजुल त्यागी कुलवीर सिंह सहित शहर के अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे । प्रसनजीत का रात्रि विश्राम की व्यवस्था शहीद उधम सिंह मेमोरियल ब्लड सेंटर पर डक्टर मनदीप सिंह द्वारा की गई तथा स्वागत रुद्रपुर चौरिटेबल ब्लड बैंक में श्सत्यम शर्मा एवं दिव्यांशु द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *