सोमेश पंवार का दून में स्वागत
– सतोपंथ-कन्याकुमारी अमृत यात्रा साइकिल से पूरी करने निकले हैं सोमेश
देहरादून। भारत की चार धाम की सतोपंथ-कन्याकुमारी अमृत यात्रा साइकिल से पूरी करने निकले सोमेश पंवार का दून में स्वागत किया गया। सोमेश ने अपनी यात्रा का शुभारंभ बद्रीनाथ से किया था। इस यात्रा में वह आठ हजार किलोमीटर की दूरी साइकिल से पूरी करेंगे।
पहाड़ी पैडलर व मैती आंदोलन के संस्थापक पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ने राजपुर रोड स्थित हिमालयी विवि में उनका स्वागत करते हुए मनोबल बढ़ाया। सोमेश पंवार ने बताया कि इस यात्रा में वह बद्रीनाथ, द्वारिका, जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम की यात्रा साइकिल से पूरी कर लोगों में हिमालय के भौगोलिक व पर्यावरणीय समस्याओं के प्रति लोगों को जागरुक करेंगे। नशामुक्त भारत स्वस्थ्य भारत के प्रति युवाओं को चेताना जरूरी है। वह सतोपंथ के पवित्र जल को चारों धामों में ले जाकर नदियों को प्रदूषण मुक्त करने का अभियान चला रहे हैं साथ ही उत्तराखंड की संस्ति, परम्परा को लोगों को बताएंगे। बद्रीनाथ के पास बामणी गांव के निवासी सोमेश इस ऐतिहासिक यात्रा से पहले कई साइकिल यात्राएं कर चुके हैं। वह पहले भारत के अंतिम गांव माणा से कन्याकुमारी तक 4033 किलोमीटर साइकिल से जा चुके हैं। उस यात्रा को उन्होने 46 दिन में पूरा किया था। उनकी दूसरी यात्रा उत्तराखंड में पंच बद्री की थी। 200 किलोमीटर लम्बी यह यात्रा 5 दिन में पूरी हुई थी। इस मौके पर उनका हौंसला बढ़ाने को सेवानिवृत्त रियर एडमिरल ओपी राणा, आईसीएफआरई के पूर्व अपर महानिदेशक डा़वीआरएस रावत, एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी, डा़राजेश, मैती आंदोलन के संस्थापक पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, हुकुम सिंह उनियाल, राम सिंह खत्री, गजेन्द्र रमोला, बिजू नेगी, चंदन सिंह नेगी, सीमा शर्मा मौजूद थे।