नौगांव में बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बबी का स्वागत

Spread the love

उत्तरकाशी। बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बबी पंवार का नौगांव मुख्य चौराहे पर व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। पेपर लीक मामले में पंवार बेरोजगारों के हित में 15 दिन जेल भी रहे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेशभर का भ्रमण करने का निर्णय लिया गया है और बेरोजगारों को जगाने का प्रयास किया जा रहा है। बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बबी पंवार ने नौगांव पहुंचने पर कहा कि बेरोजगारों के हित में उन्होंने सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी एवं बेरोजगारों का हौसला बढ़ाया है और गरीब परिवार के बच्चों के साथ पेपर लीक मामले में खिलवाड़ हो रहा था। जिस कारण उन्होंने बेरोजगार हित में प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया और इस तरह के मामले में सरकार के खिलाफ कड़ा कदम उठाया। सरकार घपलों की सीबीआई जांच कराने में नाकाम साबित हुई है। स्वयं बेरोजगारों को अपनी लड़ाई लड़ने का अधिकार है और सरकार को जगाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे परीक्षा पारदर्शिता के साथ हो सके और लोग अपनी मेहनत से परीक्षा पास कर नौकरी पा सके। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश असवाल, कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष श्याम सिंह राणा, दीवान सिंह असवाल, राजेश रावत, राम प्रसाद सेमवाल, अनुज रावत आदि थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *