तीन संदेशों को लेकर भारत भ्रमण कर रहे दल का स्वागत
हल्द्वानी। भारत भ्रमण के लिए निकली तर्कशील सोसायटी पंजाब, हरियाणा की टीम का रविवार को रामनगर में साइंस फार सोसायटी ने स्वागत किया। व्यापार भवन में आयोजित जन मिलन कार्यक्रम में पंजाब तर्कशील सोसाइटी के एडवोकेट हरिंदर सिंह लाली ने बताया कि वह पिछले करीब 2 महीने से भूटान, नेपाल और भारत के 24 राज्यों की यात्रा करने के बाद उत्तराखंड पहुंचे हैं। यात्रा के दौरान वे लोगों को तीन संदेश दे रहे हैं। पहला कि अंधविश्वास छोड़कर जीवन में वैज्ञानिक चिंतन अपनाने, दूसरा आपस में धर्म-जाति के नाम पर झगड़ा नहीं करने और रोजगार, शिक्षा स्वास्थ्य आदि के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने, तीसरा शरीर और मन मस्तिष्क को स्वस्थ रखने का संदेश दे रहे हैं। तर्कशील सोसायटी अध्यक्ष ड़ राजाराम ने कहा कि किसी भी बात पर विश्वास करने से पहले हमें उसे तर्क की कसौटी पर मापना चाहिए। उत्तराखंड में भारत भ्रमण यात्रा के साथ चल रहे साइंस फर सोसायटी के संयोजक मदन सिंह मेहता ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान गिरीश आर्या, सतीश जोशी, अभिषेक शुक्ला, विद्यावति आर्य, राज पांडे, हरिज्ञान, सुरेश लाल, कीर्ति श्रीवास्तव, वीर सिंह, दीपक सुयाल द्गिंबर बबाड़ी, इंद्रजीत जीत सिंह, मुकेश जोशी, मनमोहन अग्रवाल, विजय पपनै आदि मौजूद रहे।